अम्बिकापुर । दोनों ने साथ शराब पी,साथ सोये और जब साथी महिला ने रूपये मांगे और न देने पर बलात्कार मामले में फंसा देने की धमकी दी तो उसका गला घोंटकर मार डाला | सैकड़ा सीसीटीवी फुटेज ख्नागालने के बाद सरगुजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा किया |
मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि 10 दिन पहले सरगुजा पुलिस को पीजी कालेज ग्राउण्ड के पास बने निगम के गार्डन की झाड़ी के बीच एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था | पीएम उपरांत मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का पाये जाने से हत्या का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पढ़ें छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दिल्ली की युवती की लाश , हत्या की आशंका
पुलिस ने विवेचना में पाया गया कि मृतिका संतोषी ग्राम की निवासी थी जो लगभग 15-16 वर्ष पूर्व गांव छोड़कर कमाने खाने दिल्ली चली गई थी| उस दौरान ही वह अपना आधार कार्ड सकुरपुर दिल्ली के पते का बनवाया था जो शव के पास से बरामद हुआ था।
महिला दिल्ली से करीब 3 वर्ष पूर्व अम्बिकापुर आकर बबलु हलुवाई के संपर्क में होकर कैटरिंग में काम कर रही थी।इसी दौरान अम्बेडकर चौक के समीप राजवाडे़ होटल में डेढ़ माह पूर्व काम पर लगी थी जो वहीं रहना खाना करती थी।
पुलिस ने पूछताछ में पाया कि मृतका शराब की लत थी 1 नवम्बर की रात होटल में शराब पीकर हल्ला गुल्ला कर रही थी| जब होटल स्टाफ ने मना किया गया तब वह होटल से चली गई थी।
इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में मृतिका करीब 11 बजे एक व्यक्ति के साथ शनि मंदिर के ओर आते जाते दिखी थी|
उक्त व्यक्ति की पहचान ट्रक खलासी राहुल उर्फ अविनाश गोड के रूप में हुयी,जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया।
पूछताछ में जुर्म कबूल करते उसने बताया कि मृतिका संतोषी को यह पिछले एक माह से जानता था | 1 नवम्बर की रात करीब 11 बजे पीजी कालेज के सामने निगम गार्डन के पास यह अपने खड़ी ट्रक के पास खाना खाकर सोने जा रहा था| तभी मृतिका संतोषी से मुलाकात हुई | दोनों शनि मंदिर के पास से महुआ शराब लाकर गार्डन के बगल में बैठकर शराब पीये और वहीँ पर दोनों सो गये।
कुछ देर बाद संतोषी ने उससे एक हजार रूपये मांगे| रकम न देने पर बलात्कार मामले में फंसा देने की धमकी देने लगी| इससे उसने संतोषी का गला दबाकर हत्या कर दी और लाश झाड़ियों में फेंक दिया |
आरोपी राहुल उर्फ अविनाश सिह गोड ग्राम देवरी डुमरडीह थाना बतौली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया गया।