छत्तीसगढ़ : बस्तर में तीन नक्सलियों का आत्मसमर्पण

 छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में आज  एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने सुकमा स्थित सीआरपीएफ डीआईजी ऑफिस में पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया|

 

जगदलपुर |  छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में आज  एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने सुकमा स्थित सीआरपीएफ डीआईजी ऑफिस में पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया|
अधिकारियों ने बताया कि  इन  नक्सलियों में रमेश मड़कम उर्फ जीवन एलओएस सदस्य, सीतानदी एरिया कमेटी अन्तर्गत (मैनपुर-नुआपाड़ डिवीजन) इनामी 1 लाख रूपये)   निवासी डोकपाल थाना किस्टाराम। कवासी जोगा (सीएनएम कमांडर, दुलेड़ आरपीसी अन्तर्गत इनामी 1 लाख रूपये )   निवासी मिनपा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा। दुधी भीमा (जोनागुड़ा मिलिशिया प्लाटून सदस्य) निवासी टेकलगुड़ा थाना जगरगुण्डा  है |

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “पुना नर्कोम अभियान” से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के शोषण, अत्याचार और हिंसा से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की राहत और पुनर्वास नीति के तहत दस-दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी|

 

bastarChhattisgarhSukmasurrenderthree naxalites
Comments (0)
Add Comment