स्कूल में बिजली गिरने से छात्र की मौत, 10 झुलसे  

बिलासपुर जिले के सीपत थाना इलाके के मचखंडा गाँव के एक निजी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि 10 बच्चे झुलस गए। झुलसे बच्चों को अस्पताल  में भर्ती कराया गया है।

बिलासपुर | बिलासपुर जिले के सीपत थाना इलाके के मचखंडा गाँव के एक निजी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि 10 बच्चे झुलस गए। झुलसे बच्चों को अस्पताल  में भर्ती कराया गया है।

सीपत  पुलिस के मुताबिक  घटना मचखंडा गांव की है। यहां अयुब खान उच्चतर माध्यमिक स्कूल संचालित है। सोमवार की शाम बच्चे स्कूल में थे। इसी बीच मौसम बदल गया।

बारिश शुरू हो गई और  स्कूल परिसर में आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान कुछ बच्चे बाहर परिसर में थे जो चपेट में आ गये | इसमें  कक्षा आठवीं के शिवम् नामक छात्र की मौके पर मौत हो गई , जबकि 10 अन्य झुलस गये |

घटना की जानकारी मिलते ही  सीपत पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी अस्पताल  पहुंचे । वहीं, स्कूल संचालक और आहत बच्चों के परिजन  भी मौके पहुंचे। घटना की जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को भी दी गई है।

10 scorchedlightning struckschoolstudent dies
Comments (0)
Add Comment