बाइक की पेट्रोल टंकी में महुआ शराब भरकर तस्करी

मादक पदार्थों के तस्कर अक्सर तस्करी के लिए नई नई तरकीब इस्तेमाल करते हैं | गांजा तस्करी के लिए वाहन में विशेष चेम्बर बनाते हैं, कभी सब्जियों के बीच छिपकर तो कभी फलों के बीच तो  कभी राशन के बीच छिपाकर तस्करी के मामले सामने सामने आते रहें हैं | chhattisgarh की रायगढ जिले के बरमकेला पुलिस  ने शराब तस्कर के नई तरकीब का भांडा फोड़ा है|   बाइक की पेट्रोल टंकी में अवैध महुआ शराब भरकर तस्करी|

deshdigital

रायगढ़ | मादक पदार्थों के तस्कर अक्सर तस्करी के लिए नई नई तरकीब इस्तेमाल करते हैं | गांजा तस्करी के लिए वाहन में विशेष चेम्बर बनाते हैं, कभी सब्जियों के बीच छिपकर तो कभी फलों के बीच तो  कभी राशन के बीच छिपाकर तस्करी के मामले सामने सामने आते रहें हैं |

ऐसे ही अवैध शराब  के मामले में chhattisgarh की रायगढ जिले के बरमकेला पुलिस  ने शराब तस्कर के नई तरकीब का भांडा फोड़ा है|

पुलिस  से बच निकलने शराब तस्कर ने एक  नई तरकीब सोची|  बाइक की पेट्रोल टंकी में अवैध महुआ शराब भरकर तस्करी| बाइक की टंकी में पेट्रोल और शराब दोनों रखने के लिए जगह बनाई गई थी | बाइक की इस टंकी से 12 लीटर महुआ शराब बरामदकिया गया|

 

#Barmekela#बरमकेलाBikeMahua liquorPetrol Tanksmugglingतस्करीपेट्रोल टंकीबाइकमहुआ शराब
Comments (0)
Add Comment