नवजात बच्ची की सिर कटी लाश मिली

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तोरवा थाना इलाके में नवजात बच्ची की सिर कटी लाश मिली है | मामला हत्या  का है या कुछ और, पुलिस जाँच कर रही है | 

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तोरवा थाना इलाके में नवजात बच्ची की सिर कटी लाश मिली है | मामला हत्या  का है या कुछ और, पुलिस जाँच कर रही है |

तोरवा  पुलिस के मताबिक देवरीडीह निवासी गुड्‌डी विश्वकर्मा नामक महिला ने आज बुधवार दोपहर अपने आँगन ने यह लाश पड़ी देखी और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी | सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात की लाश को दो टुकड़ों में पाया | उसने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया |

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम की मदद ली। फोरेंसिक टीम   के मुताबिक नवजात बच्ची की उम्र 15 से 20 दिन बताई गई है।

लाश की पहचान नहीं की जा सकी है | महिला को  को भी मालूम नहीं की आखिर वो नवजात बच्ची किसकी थी |

अभी यह साफ नहीं हो सका है कि नवजात की हत्या हुई है या फिर शव को कुत्ते नोंच कर यहां तक लाए हैं| पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

पुलिस ने यह भी  आशंका जताई कि दफ़न  नवजात की लाश को  कु त्तों ने नोंचकर घर में लाकर छोड़ दिया हो । बहरहाल  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट  का इंतजार किया जा रहा है |

Newborn girl's beheaded body foundनवजात बच्ची की सिर कटी लाश मिली
Comments (0)
Add Comment