रायगढ़। मोबाइल किस तरह लोगों को प्रभावित कर रहा है इसका एक नमूना लैलूंगा में सामने आया. मां ने ही अपने चार महीने के बच्चे को गुस्से में पटक दिया था जब अपनी बहन के साथ मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने आरोपी मां और उसकी बड़ी बहन को गिरफ्तार किया है.
बता दें इस अपराध को छिपाने के लिए घरवालों ने शिशु के उसकी मां के हाथ से गिर जाने से सिर में आई चोट की झूठी और मनगढ़ंत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पीएम रिपोर्ट में शिशु के सिर पर आई चोट किसी भारी ठोस वस्तु से प्रहार करने या टकराने की वजह से हिंसात्मक व्यवहार लेख किया गया. थाना प्रभारी द्वारा मृतक की मां और घरवालों से कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसमें घटना का खुलासा हुआ.
इसके पहले मर्ग कायम कर जांच में लिया गया. मर्ग जांच में पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर मामला संदिग्ध पाए जाने से थाना प्रभारी राजेश जांगडे द्वारा मृतक के वारिसानों से कड़ाई से पूछताछ की गई.
जांचे के दौरान पता चला कि 16 जनवरी की सुबह बच्चे की मां पूजा से उसकी बड़ी बहन संतोषी पैकरा मोबाइल मांग रही थी. मोबाइल नहीं देने पर दोनों में झगड़ा हुआ. इसी विवाद के बीच गुस्से में आकर पूजा अपने चार महीने के शिशु आयुष को जमीन में पटक दी. जिससे सिर में आई गंभीर चोट से शिशु की मृत्यु हो गई.
लैलूंगा पुलिस द्वारा मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जब्ती कर आरोपी पूजा पैकरा और संतोषी पैकरा को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.