बिलासपुर । पेंड्रा के अमारू के जंगल में पेंड्रा जिले के एसपी त्रिलोक बंसल और उनकी पत्नी पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया | त्रिलोक बंसल की हालत गंभीर बताई जा रही है | उनकी पत्नी और 4 वनकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है |
मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों के लगातार गांव में मूवमेंट की सूचना मिलने पर एसपी त्रिलोक बंसल बुधवार शाम अपनी पत्नी श्वेता , डीएफओ संजय त्रिपाठी और अन्य वनकर्मियों के साथ हाथी देखने के लिए पहुंचे थे।इसी दौरान त्रिलोक बंसल को हाथियों ने सूंड से उठाकर पटक दिया|
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरवाही डीएफओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि एसपी बंसल पर मादा हथिनी ने हमला किया है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड और अन्य पुलिसकर्मी भी थे, लेकिन हाथी हमले के बाद वह भाग निकले। उनका अभी तक कुछ पता नहीं है। बताया जा रहा है कि एसपी बंसल हाथियों के काफी नजदीक तक चले गए थे।
बताया गया कि उनकी हालत गंभीर है। उनकी पत्नी भी पत्नी घायल बताई जा रही हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम जिला अस्पताल में मौजूद है।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी और उनकी पत्नी को बिलासपुर अपोलो ले जाने की तैयारी की जा रही है। बिलासपुर लाने के लिए बनाया गया ग्रीन कारीडोर बनाया जा रहा है।
बता दें पेंड्रा इलाके में मौजूद दो दर्जन से ज्यादा हाथियों के दल ने सोमवार देर रात भरी तबाही मचाई थी | गांवों में घुसे साथ ही फसलों को रौंद दिया | हाथियों की मौजूदगी से इलाके में दहशत है |