बिलासपुर । ओडिशा से गांजा की तस्करी थम नहीं रही है | तस्कर नई-नई तरकीबें निकाल रहे हैं पर पुलिस के निगाह से बच नहीं पा रहे हैं | बिलासपुर संभाग की गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने आलू की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे ट्रक और कारों से डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है| इनमें से 3 ओडिशा के हैं |
बिलासपुर से गौरेला आ रहे ट्रक और कारों में गांजा लाने की सूचना मिली थी| इस पर गौरेला एवं पेण्ड्रा पुलिस की टीम बनझोरका जोगीसार के बीच जंगल में सर्चिंग शुरू की| इस दौरान एक ट्रक और दो कार सवार लोगों को पकड़ा गया| वहीं मोटरसाइकल में सवार दो व्यक्ति भाग निकले |
पकड़े गए आरोपियों में ट्रक मालिक ओडिशा निवासी बैसाखु बारिक , चालक बिहार निवासी उपेन्द्र पासी , कार सवार संबलपुर, ओडिशा निवासी दर्शन सिंह , ओडिशा बऊद जिला निवासी अनंनद सलमा और गौरेला निवासी रमेश राठौर हैं|
ट्रक CG-16 CE-9563 की तलाशी में आलू की बोरियों के नीचे 38 नग गांजे से भरी बोरियां मिली, जिसमें 1330 किलोग्राम गांजा पाया गया| इसी तरह कार OD-02 S-2343 में दो बोरी में रखा 70 किलो गांजा और दूसरी कार CG-10 ZA 9805 से तीन बोरियों में 105 किलो गांजा बरामद किया गया|
इस तरह तीनों वाहनों से बरामद 1505 किलोग्राम गांजे की कीमत 2,25,75,000 रुपये आंकी गई है | जबकि जब्त वाहन की अनुमानित कीमत 22,00,000 रुपये आंकी गई है|