छत्तीसगढ़: बिलासपुर में ब्राउन शुगर खपा रहा तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने यूपी से लाकर बिलासपुर में ब्राउन शुगर खपा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है | उसके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत  80 हजार और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन जब्त की गई |

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने यूपी से लाकर बिलासपुर में ब्राउन शुगर खपा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है | उसके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत  80 हजार और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन जब्त की गई |

सिरगिट्‌टी पुलिस को  सूचना मिली थी कि शहर में एक युवक ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रहा है। ब्राउंन शुगर खपाने घूम रहा युवक हाईटेक बस स्टैंड के पास ग्राहकों के इंतजार में है। इस पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की और आरोपी युवक को ब्राउन शुगर के साथ  पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद आरिफ निवासी  मगरपारा बताया । आरोपी युवक की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से कागज के छोटे 9 पुड़ियों व 3 पॉलिथिन में ब्राउन कलर का नशीला पदार्थ बरामद किया है।

मोहम्मद आरिफ ने यूपी से ब्राउन शुगर लाकर बिलासपुर में बेचने की फिराक में घूमने की जानकारी दी है। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी जानकारी जुटा रही है।

bilaspurbrown sugarChhattisgarhsmuggler arrestedछत्तीसगढ़तस्कर गिरफ्तारबिलासपुरब्राउन शुगर
Comments (0)
Add Comment