यूपी से छत्तीसगढ़ आये एक परिवार की कार पलटी, 1 मौत , 7 जख्मी

यूपी के लखनऊ से छत्तीसगढ़ आये एक परिवार की कार बेकाबू होकर जांजगीर अकलतरा के पास सड़क किनारे पलट गई| हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला ,3 बच्चे और 3  पुरूषों का अकलतरा अस्पताल में इलाज जारी है|

जांजगीर । यूपी के लखनऊ से छत्तीसगढ़ आये एक परिवार की कार बेकाबू होकर जांजगीर अकलतरा के पास सड़क किनारे पलट गई| हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला ,3 बच्चे और 3  पुरूषों का अकलतरा अस्पताल में इलाज जारी है|

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह यह हादसा अकलतरा के अर्जुनी गांव के पास हुआ| बताया गया कि लखनऊ के बिहानी इलाके के गांव मझिया निवासी गुड्डी देवी पत्नी सुशील सिंह सहित 8 लोग रायगढ़ के खरसिया में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे|

अकलतरा में अपने बेटे से मिलने के बाद वे सभी बिलासपुर लौट रहे थे| हाइवे -49 पर अकलतरा के अर्जुनी गांव के पास उनकी तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई|

स्थानीय ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी लोगों को निकाल और डायल-112 व 108 एंबुलेंस की मदद से अकलतरा अस्पताल पहुँचाया | डॉक्टरों ने गुड्डी देवी (  को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में नाजुक एक अन्य महिला को  बिलासपुर  भेजा| जख्मी   3 बच्चे और 3 पुरूषों का  अकलतरा अस्पताल में इलाज जारी है|

हादसे का कारण तेज रफ्तार कार के सामने अचानक गाय का आ जाना बताया जा रहा है| घायलों के सामान्य होने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा| पुलिस कार में मिले दस्तावेजों से उनके परिजनों से सम्पर्क करने मने लगी है|

 

 

1 killed1 मौत7 injured7 जख्मीChhattisgarhfamily car overturnedupछत्तीसगढ़परिवार की कार पलटीयूपी
Comments (0)
Add Comment