बिलासपुर| बिलासपुर रेल मंडल में आज 18 से 28 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में कई ट्रेनें रद्द की गई हैं | कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी तो एक के रूट बदले गये हैं |
18 से 28 फरवरी तक रद्द ट्रेनें : 18 से 26 फरवरी गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू, 19 से 27 फरवरी झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू, 18 फरवरी हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस , 21 फरवरी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, 21 फरवरी नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस , 22 फरवरी सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस , 22 फरवरी इंदौर-पुरी एक्सप्रेस, 24 फरवरी पुरी-इंदौर एक्सप्रेस, 24 फरवरी वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 27 फरवरी पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 25 फरवरी बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 27 फरवरी पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी रानी कमलापति-सांतरगाछी एक्सप्रेस, 24 फरवरी सांतरगाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 19 व 26 फरवरी सांतरगाछी-पुणे एक्सप्रेस, 21 व 28 फरवरी पुणे-संतरगाछी एक्सप्रेस|
देरी से चलने वाली ट्रेनों में 19, 24 व 26 फरवरी 12222 हावड़ा- पुणे दूरंतो हावड़ा से अपने निर्धारित समय से दो घंटे छूटेगी | 18 , 21, 22, 23 व 25 फरवरी 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो हावड़ा से दो घंटे व 18 व 26 फरवरी 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से डेढ़ घंटे देरी से छूटेगी। इसी तरह 19, 22 व 26 फरवरी 17007 सिकंदरबाद-दरभंगा एक्सप्रेस सिकंदरबाद से डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी।
रूट बदला : 22,25 व 26 फरवरी को 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर-बिलासपुर होते हुए अमृतसर के लिए रवाना होगी। वहीं 23, 26 व 27 फरवरी को 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस बिलासपुर-रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होते हुए विशाखापत्तनम के लिए रवाना होगी।