विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का शुभारंभ रविवार को

 विश्व प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ के बस्तर दशहरा पर्व की शुरुआत श्रावण हरियाली अमावस्या यानी रविवार से हो जायेगी।  दशहरा पर्व वर्ष 2024 प्रथम विधान पाट जात्रा कार्यकम माँ दतेश्वरी मंदिर के सामने समय प्रातः 11 बजे सम्पन्न किया जाएगा.

रायपुर|  विश्व प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ के बस्तर दशहरा पर्व की शुरुआत श्रावण हरियाली अमावस्या यानी रविवार से हो जायेगी।  दशहरा पर्व वर्ष 2024 प्रथम विधान पाट जात्रा कार्यकम माँ दतेश्वरी मंदिर के सामने समय प्रातः 11 बजे सम्पन्न किया जाएगा. जिसमें बस्तर संभाग के सभी गणमान्य नागरिक मांझी चालकी पुजारी, रावत, मेम्बर-मेम्बरीन, तदर्थ टेम्पल कमेटी के सदस्य एव जन समुदाय उपस्थित रहेंगे.

इस दिन रथ बनाने के लिए जंगल से पहली लकड़ी ठुरलू खोटला माचकोट के जंगल से लेकर ग्रामीण आयेंगे. इस रस्म को पाट जात्रा कहा जाता है. वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार पाट जात्रा के लिए ठुरलू खोटला लाने का जिम्मा बिलोरी के ग्रामीणों को दी गई है. इसके बाद 16 सितम्बर को डेरी गड़ाई, दो अक्टूबर को काछन गादी और तीन अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ जोगी बिठाई रस्म होगी. 5 से 10 अक्टूबर तक रथ परिक्रमा कराया जाएगा.

historic Bastar Dussehra beginsबस्तर दशहरा
Comments (0)
Add Comment