नक्‍सलियों ने बीजापुर में रेत खनन में लगे 10 वाहनों में आग लगाई

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्‍सलियों ने सोमवार रात रेत खनन में लगे 10 वाहनों में आग लगा दी | इनमें 7 डंपर और 2 जेसीबी और एक पोकलेन शामिल है |

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्‍सलियों ने सोमवार रात रेत खनन में लगे 10 वाहनों में आग लगा दी | इनमें 7 डंपर और 2 जेसीबी और एक पोकलेन शामिल है | इसके पहले इसी जिले में सडक निर्माण में लगे आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेक्टरों को आग लगा दी थी |

पढ़ें :नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में सड़क निर्माण में लगे 8 ट्रैक्टरों को आग लगाई

मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के नेमेड़ थाना इलाके में मिंगाचल नदी में एक निजी रेत खदान में रेत निकालने का कार्य चल रहा था| इस दौरान वहां पहुंचे नक्सलियों ने 7 डंफर और 2 जेसीबी और एक पोकलेन वाहन में आग लगा दी और भाग गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची |

सभी वाहन और मशीनें बीजापुर के शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी की बताई गई हैं |

 

10 वाहनों में आग लगाईBijapurNaxalitessand miningset fire to 10 vehiclesनक्सलियोंबीजापुररेत खनन
Comments (0)
Add Comment