जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 8 ट्रैक्टरों को आग लगा दी | घटना स्थल पर फेंके गए पर्चों में सड़क निर्माण बंद करने का जिक्र किया गया है |
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के मंगनार गाव में देर रात नक्सलियों ने यह वारदात की | नक्सलियों ने पीएमजीएसवाय सड़क निर्माण में लगे करीब 8 ट्रैक्टरों में आग लगा दी |
आगजनी के बाद घटना स्थल पर फेंके गए पर्चे में सड़क निर्माण बंद करने का जिक्र किया गया है | वहीँ पूर्व बस्तर डिविजन कमिटी ने बेनर टांगकर रोड ठेकेदार पर पुलिस का सहयोग करने का जिक्र करते हुए पूंजीपतियों ,दलालों को सहयोग न करने कि अपील सरपचों, सियानों ,ग्रामीणों से की गई है |
बता दें बीती रात ही नक्सलियों ने बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा में स्थित पुलिस केम्प पर रात लगभग 11 बजे नक्सलियों ने हमला कर दिया , हमले में CAF के चार जवान घायल हो गए हैं|
पढ़ें: बस्तर में आधी रात पुलिस केम्प पर नक्सल हमला, CAF के 4 जवान जख्मी
बता दें कुछ ही दिन पहले नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस पर ड्रोन से बम हमले का आरोप लगाया है |