- बोलेरो सवार राजनादगांव और बलाघाट के मजदूर तेलंगाना जा रहे थे
- सुबह करीबन 8:00 बजे दंतेवाडा के घोटिया के पास घटना
दंतेवाड़ा| छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाडा जिले में माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आने से मजदूरों से भरी बोलेरो वाहन में ब्लास्ट हो गया। घटना में गंभीर रूप से जख्मी 1 की मौत हो गई जबकि 1 की हालत गंभीर बताई गई है | पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव स्वयं घटनास्थल पर जाकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने के कार्य में जुटे हैं|
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आज सुबह करीबन 8:00 बजे एक बोलेरो वाहन नारायणपुर की तरफ से दंतेवाड़ा की ओर आ रही थी| वाहन घोटिया के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आ गई| बम की चपेट में आने की वजह से वाहन के परखच्चे उड़ गए|
बताया गया कि बुलेरो में राजनांदगाँव और बालाघाट के बारह लोग सवार थे, जो तेलंगाना जा रहे थे ये सभी मजदूर हैं, दो गंभीर रुप से घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत उपचार के दौरान हो गई| मृतक की पहचान श्रमिक तीस वर्षीय धनसिंह आत्मज सिलदार के रुप में की गई है, जो कि भगतवाही बालाघाट का निवासी था।