छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर में मुठभेड़, 8 नक्सली मारे गये

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सुबह से तोड़का के जंगल में यह मुठभेड़ हुई थी.   
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर में मुठभेड़,  8 नक्सली मारे गये

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सुबह से तोड़का के जंगल में यह मुठभेड़ हुई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गंगालूर थाना इलाके के तोड़का के जंगल में नक्सलियों के जमा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद बीजापुर से सुरक्षा बलों की टीम को सर्च आपरेशन पर भेजा गया था.

सुबह करीबन साढ़े आठ बजे दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई. जो दोपहर तक जारी थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 8 नक्सली मारे गये हैं, यह संख्या और भी बढ़ सकती है.

बता दें 10 दिन पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ओडिशा सरहद पर हुए मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गये थे. गरियाबंद डीआरजी, ओडिशा की एसओजी, कोबरा की 207 बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों ने यह कार्रवाई की थी . भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद और शव बरामद किए गए थे.  इसमें कई हार्डकोर नक्सली शामिल  थे.

8 Naxalites killed8 नक्सली ढेरBastar divisionBijapurChhattisgarhencounterछत्तीसगढ़बस्तर संभागबीजापुरमुठभेड़
Comments (0)
Add Comment