छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जगरगुंडा थाना इलाके में आज सुबह नक्सल मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गये. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया है.

जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जगरगुंडा थाना इलाके में आज सुबह नक्सल मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गये. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया है.

जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

 

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह नक्सलियों ने सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा और कुंदेड़ के बीच जवानों के गश्ती पर आने की जानकारी लगने के बाद घात लगाया हुआ था.

जैसे ही जवान नक्सलियों के घात में फंसे नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन इस दौरान नक्सलियों से लड़ते हुए डीआरजी के 3 जवानों को गोली लग गयी और मौके पर शहीद हो गए. शहीद जवानों के नाम एएसआई रामूराम नाग, प्रधान आरक्षक कुंजाम जोगा और आरक्षक वंजन भीमा हैं.

नक्सली मुठभेड़ पर एसपी सुनील शर्मा ने कहा, पीएलजीए नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं. कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है. सभी जवान सुरक्षित कैंप पहुंच गए हैं. मुठभेड़ में 6 से 7 नक्सली मारे गए हैं. हालांकि उनकी बॉडी रिकवर नहीं हो पाई है. शहीद जवानों को एयरलिफ्ट कर जिला मुख्यालय सुकमा लाया गया.

अभी पूरे इलाके की सर्चिंग की जा रही है. सर्च के बाद पूरी जानकारी साफ हो जाएगी कि कितने नक्सली मारे गए हैं हालांकि जवानों से अब तक कोई हथियार लूटने की जानकारी नहीं मिली है.

ChhattisgarhDRGencounterनक्सल मुठभेड़
Comments (0)
Add Comment