बस्तर: सुबह सैर पर निकले 4 स्कूली छात्रों को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचला

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के  कांकेर जिले में  शुक्रवार सुबह सैर पर निकले 4 स्कूली छात्रों को तेज रफ़्तार ट्रक  ने कुचल दिया जिससे चारों की मौके पर मौत हो गई | हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला।  इधर  हादसे के बाद लगी भीड़ से सडक जाम होता देख   अपनी ही बस की चपेट में आने से उसके परिचालक की मौत हो गई |

deshdigital

कांकेर| छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के  कांकेर जिले में  शुक्रवार सुबह सैर पर निकले 4 स्कूली छात्रों को तेज रफ़्तार ट्रक  ने कुचल दिया जिससे चारों की मौके पर मौत हो गई | हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला।  इधर  हादसे के बाद लगी भीड़ से सडक जाम होता देख   अपनी ही बस की चपेट में आने से उसके परिचालक की मौत हो गई |

मिली जानकारी के मुताबिक चारों छात्र शुक्रवार  सुबह सैर  के लिए निकले थे ,इसी दौरान देवरी गांव में भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उनको कुचल दिया।

मृत छात्रों की पहचान  बारदेवरी निवासी प्रलय देहारी (  पुत्र कमलेश देहारी, हितेश नाग   पुत्र हीरसिंह नाग, पुष्पराज नागेश   पुत्र सुदामा नागेश और रोशन राणा   पुत्र गन्नी राणा के रूप में की गई | ये सभी 10वीं और 12वीं के छात्र थे। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया |

इधर हादसे के थोड़ी देर बाद   ग्रामीणों के रास्ता बंद को देख एक  बस लौटने  लगा। इस दौरान कंडक्टर पीछे खड़ा होकर बस पास कराने का प्रयास कर रहा था। शोर-शराबे और हंगामे के बीच चालक ने कंडक्टर को ही बस से कुचल दिया। उसकी भी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया तब वह वहां से हटे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

4 school students4 स्कूली छात्रोंbastarcrushedmorning walkspeeding truckकुचलातेज रफ़्तार ट्रकबस्तरसुबह सैर
Comments (0)
Add Comment