दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष एक लाख के इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा मंडावी सहित 7 नक्सलियों ने बड़ेगुडरा के सीआरपीएफ कैंप में जाकर आत्मसमर्पण किया है। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 93 इनामी सहित कुल 346 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा मंडावी, मिलिशिया सदस्य हिरमा सोरी, सीएनएम सदस्य हूंगा करटाम, मिलिशिया सदस्य मडक़ा राम मिलिशिया सदस्य कुंजाम, बामन कवासी, डीकेएमएस सदस्य मासा कवासी और मिलिशिया सदस्य हिड़माराम कवासी शामिल है।
बता दें दंतेवाड़ा में नक्सलियों के पुनर्वास के लिए लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर प्रदेश के विकास में सहयोग करते हैं।
पिछले 6 महीनों से दंतेवाड़ा के विभिन्न गांव के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी हो रही है। थाना और कैम्पों, ग्राम पंचायतों में नाम चस्पा कर संबंधित क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों के खोखली विचारधारा को छोड़कर लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है।