पिथौरा। सिंघोडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से रायपुर की ओर जा रही एक कबाड भरी ट्रक जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिंघोडा पुलिस एवम सायबर सेल की टीम द्वारा उक्त कबाड ट्रक को एन एच 53 रोड मोहन ढाबा के सामने छुईपाली के पास तेज रफ्तार से जाते देख उसका पीछा कर ट्रक क्रमांक सीजी 04 डी एम 2081को रोककर पूछताछ करने पर चालाक ने अपना नाम राजाराम मिश्रा पिता जगदीश मिश्रा उम्र 32 साल साकिन आदर्श पारा बरगढ जिला बरगढ उडिसा निवासी होना बताया।
वाहन में लदे समानों के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया। वाहन को चेक करने पर वाहन में लोहे का स्क्रेब कबाड, मोटर सायकल एवं अन्य वाहनों के पुराने आटो पार्ट़स कबाडी सामान से भरा हुआ मिला । मौके पर उक्त सामानों के परिवहन एवं वाहन के संबध मेे अपने कोई खरीदी बिक्री का वैधानिक कागजात नही होना बताया गया । उपरोक्त लोहे का स्क्रेब कबाड, मोटर सायकल एवं अन्य वाहनों के पुराने आटो पार्ट़स कबाड सामान चोरी होने के माकुल संदेह होने पर आरोपी राजाराम मिश्रा पिता जगदीश मिश्रा उम्र 32 साल साकिन आदर्श पारा बरगढ जिला बरगढ उडिसा के कब्जे से एक व वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 डी एम 2081 कीमती करीब 08 लाख रूपये एवं वाहन में भरा लोहे का स्क्रेब कबाड, मोटर सायकल एवं अन्य वाहनों के पुराने आटो पार्ट़स कबाड सामान वजनी करीब 19490 Kg कीमति करीब 8,00,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व थाना सिंघोडा मे अपराघ धारा 41(4़1) जौ.फो., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक अकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत, सउनि. प्रकाश नंद, आर. कामता आवडे, सौरभ तोमर, संदीप भोई, छत्रपाल सिन्हा, हेमन्त नायक, चन्द्रमणी यादव, डिग्री लाल नंद, नरेन्द्र साहू, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल सिन्हा एवं थाना सिंघोडा व सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।