छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक निलंबित

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक श्री प्रेम प्रकाश शर्मा को  प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने पर निलंबित कर दिया. 

रायपुर| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक श्री प्रेम प्रकाश शर्मा को  प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने पर निलंबित कर दिया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सिलयारी स्थित रियल बोर्ड पेपर मिल में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा छापी गई वर्ष 2024-25 सत्र की नई किताबें के कबाड़ में बेचे जाने की घटना के प्रकाश में आने पर तत्काल गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले को इस घटना की जांच के निर्देश दिए थे.

जांच के उपरांत छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा की प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में कड़े तेवर दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने निलंबन की इस कार्यवाही से यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासनिक लापरवाही उन्हें बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं होगी.

छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का मामला सामने आने पर इस घटना की जाँच का दायित्व मुख्य सचिव के पश्चात सबसे वरिष्ठ अधिकारी को देना यह स्पष्ट करता है कि इस राज्य में अब प्रशासनिक ढिलाई के दिन बीत चुके हैं. यदि किसी ने लापरवाही या भ्रष्टाचार किया, तो उस पर कार्यवाही अवश्य होगी.

 

Chhattisgarh Text Book CorporationGeneral Manager suspendedछत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगममहाप्रबंधक निलंबित
Comments (0)
Add Comment