Central Universities में दाखिले के लिए Common Entrance Test

देश के  जेएनयू, जामिया और डीयू समेत सभी 41  Central University में दाखिले के लिए Common Entrance Test  देना होगा | केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय दिसंबर अंत तक इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने की तैयारी में है

 

देश के  जेएनयू, जामिया और डीयू समेत सभी 41  Central University में दाखिले के लिए Common Entrance Test  देना होगा | केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय दिसंबर अंत तक इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने की तैयारी में है | केंद्रीय शिक्षा मंत्री   की  मंजूरी मिलते ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय  Common Entrance Test  के तिथियों की घोषणा करेगा |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक corona संक्रमण को देखते इसे अब तक रोका गया था |  अब इसकी प्रकिया शुरू कर दी गई है |

डीयू ,जेएनयू, और जामिया  समेत देश के कुल 41 central universities में जल्द ही Common Entrance Test के जरिए छात्रों के लिए दाखिला लेने की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। इसका आयोजन National Testing Agency करेगी |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस प्रवेश परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( ugc) की एक समिति भी गठित की थी। जिसकी   रिपोर्ट के आधार पर  मंत्रालय  दिसंबर के अंत तक संबंधित जानकारियों को अंतिम रूप देने जा रहा है।

एनटीए करेगी परीक्षा का आयोजन 12वीं कक्षा के बाद कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर और एमफिल-पीएचडी जैसे उच्च-शक्षिा से जुड़े हुए पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए होने वाली यह प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर पर होगी।

इसका आयोजन National Testing Agency ( NTA) द्वारा किया जाएगा।

यह परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आयोजित की जाएगी|  NTA ही छात्रों का स्कोर और नॉर्मलाइज्ड स्कोर जारी करेगी।

Common Entrance Test  में 50 फीसदी से अधिक अंक लाना अनिवार्य होगा। जबकि इसमें 12वीं कक्षा के अंकों को 50 फीसदी से ज्यादा महत्व नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा दो भागों में कुल 3 घंटे में पूरी होगी। पहले कॉमन एप्टीट्यूड और डोमेन विशेष परीक्षा इसमें मुख्य हैं। परीक्षा के पहले भाग में 50 सवालों को 60 मिनट में हल करना पड़ेगा और दूसरे भाग में 30 सवालों को दो घंटे में हल करना होगा। दोनों भागों के बीच  अन्तराल  नहीं रखा गया है।

# Common Entrance Test#Central Universitiesदाखिले
Comments (0)
Add Comment