रायपुर| छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले बड़े प्रशासनिक फेरबदल किये हैं.14 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सौरभ कुमार को कोरबा का कलेक्टर बनाया गया है। वह अब तक बिलासपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसी प्रकार कोरबा के कलेक्टर संजीव कुमार झा को बिलासपुर कलेक्टर बनाया गया है.
वहीं जितेंद्र कुमार शुक्ला को पर्यटन विभाग का एमडी बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन सब के अलावा 2 नगर निगम के आयुक्त भी बदले गए हैं. 2018 बैच की अफसर प्रतिष्ठा ममगाई को कोरबा नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है. अभिषेक कुमार को अंबिकापुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है.
इधर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का भी तबादला किया गया है. प्रभाकर पांडे को कोरबा नगर निगम आयुक्त के पद से हटाकर मुंगेली जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है. पांडे के घर 20 जुलाई को ईडी का छापा पड़ा था.