भाजपा शासनकाल में दर्ज 32 राजनीतिक मामले वापस लिए जायेंगे

भाजपा शासनकाल में दर्ज 32 राजनीतिक मामले वापस लिए जायेंगे | गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में हुई बैठकमें यह फैसला लिया गया |

रायपुर| भाजपा शासनकाल में दर्ज 32 राजनीतिक मामले वापस लिए जायेंगे | गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया |

गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल उपस्थित थे।

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा विधि विभाग से मिली अनुशंसाओं पर राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के निर्णय हेतु आयोजित बैठक में कुल 46 प्रकरण समिति के सामने प्रस्तुत किए गए। इनमें से 32 प्रकरणों को राजनीतिक मानते हुए इन्हें वापस लेने की अनुशंसा की गई।

13 प्रकरणों को बैठक में अमान्य कर दिया गया तथा एक प्रकरण को पुनः विवेचना के लिए वापस भेजने का निर्णय लिया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा समेत विधि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

 

 

32 Political matters32 राजनीतिक मामलेRegistered during BJP rulewill be taken backभाजपा शासनकाल में दर्जवापस लिए जायेंगे
Comments (0)
Add Comment