डीएफओ महासमुंद आईएफएस पंकज राजपूत पर 25000 की पेनाल्टी

डीएफओ महासमुंद एव तत्कालीन जन सूचना अधिकारी आईएफएस पंकज राजपूत पर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त ए.के. अग्रवाल ने आवेदक को भ्रम में डालने वाली और मिथ्या सूचना देने के कारण 25000 की पेनाल्टी अधिरोपित कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक को वसूली कर शासन के कोष में जमा कराने के आदेश जारी किए हैं|

रायपुर | डीएफओ महासमुंद एव तत्कालीन जन सूचना अधिकारी आईएफएस पंकज राजपूत पर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त ए.के. अग्रवाल ने आवेदक को भ्रम में डालने वाली और मिथ्या सूचना देने के कारण 25000 की पेनाल्टी अधिरोपित कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक को वसूली कर शासन के कोष में जमा कराने के आदेश जारी किए हैं|

रायपुर निवासी आवेदक नितिन सिंघवी ने अगस्त 2019 में  प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) के कार्यालय से  छत्तीसगढ़ में असम से वन भैंसा लाने  से संबंधित समस्त पत्राचार की प्रतियां चाही थी|

तत्कालीन जन सूचना अधिकारी और वर्तमान डीएफओ महासमुंद आईएफएस पंकज राजपूत  ने बताया कि वन भैसा लाने से संबंधित कोई पत्राचार नहीं हुआ है, जानकारी निरंक है|

इसके बाद  प्रथम अपील के दौरान बताया गया कि जानकारी इसलिए नहीं दी कि आवेदक ने यह नहीं बताया कि कौन से वन भैसे लाने का पत्राचार माँगा है| वन भैसा किसका है पालतू है या जंगली है, यह भी नहीं बताया है| आवेदक के पत्र से ऐसा लगता है कि वन भैंसा असम में कहीं रखा गया है, जिसे लाना है. कार्यालय की नस्ती में ऐसा कोई वन भैंसा से संबंधित पत्राचार नहीं हुआ है|

इसके बाद  आवेदक ने दिसंबर 2019 में एक नया आवेदन लगाकर  वन भैंसा लाने से संबंधित समस्त नस्तियों का अवलोकन कराने का निवेदन किया. जिसके जवाब में जन सूचना अधिकारी ने फिर कहा कि आपको पहले ही बता दिया गया है कि ऐसा कोई  पत्राचार नहीं हुआ है अत: अभिलेख/नस्तियों का अवलोकन कराने का प्रश्न ही नहीं उठता|

तब  आवेदक नितिन सिंघवी  ने सूचना आयोग में शिकायत दर्ज करके बताया कि मई 2017 में छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में असम से 3 मादा वन भैसों को छत्तीसगढ़ लाने के निर्णय का जिक्र है, बैठक के मिनिट में यह भी उल्लेख है कि मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक और वन मंत्री ने असम से पत्राचार किया है| फ़रवरी 2017 में दिल्ली में बैठक भी हुई थी जिसमे वन भैसों को ट्रांसलोकेट करने के निर्देश दिए गए थे|

शिकायत की सुनवाई के दौरान जुलाई 2021 में, वर्तमान जन सूचना अधिकारी ने असम से लाए जाने वाले वन भैसों से संबंधित 44 पत्रों को शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराए और आयोग को बताया कि 44 पेज के दस्तावेज दिए गए है|

आयोग ने तत्कालीन जन सूचना अधिकारी पंकज राजपूत का जवाब संतोषजनक एव समाधानपूर्वक नहीं पाए जाने के कारण धारा 20(1) के तहत अधिकतम रु 25000 की पेनाल्टी  अधिरोपित की है|

25000 की पेनाल्टीChhattisgarh State Information CommissionerDFO MahasamundIFS Pankaj Rajputpenalty of 25000आईएफएस पंकज राजपूतछत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्तडीएफओ महासमुंद
Comments (0)
Add Comment