रायपुर| आंकड़ों में भले ही छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर कम हुआ हो लेकिन रायपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर CMHO के दफ्तर में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ बताती है कि वास्तविक हालत क्या हैं |
दरअसल कोरोना से निपटने छत्तीसगढ़ प्रशासन का स्वास्थ्य विभाग CMHO मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ की 202 अस्थाई पदों पर भर्ती कर रहा है। भर्ती प्रक्रिया का आज मंगलवार को पहला दिन था। इंटरव्यू देने के लिए बेरोजगारों की भीड़ टूट पड़ी।
इन बेरोजगारों में सोशल डिस्टेंस पूरी तरह गायब , धक्का-मुक्की के साथ फार्म लेने की होड़ मची थी |फार्म काउंटर तक पहुंचने के लिए हर उम्मीदवार कुछ भी करने को तैयार था। इनमें छोटे बच्चों के साथ आई महिलाएं भी थीं |
छत्तीसगढ़ : रोजगार मिशन का गठन, 12 से 15 लाख नये रोजगार
जब कर्मचारी आवेदन फॉर्म लेकर आए तो भीड़ टूट पड़ी, लोगों ने कर्मचारियों के हाथ से फॉर्म छीनना शुरू कर दिया। हालात इस कदर बिगड़े कि इंटरव्यू को टालकर एक दिन आगे बढ़ा दिया गया |
बता दें कोरोना से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ प्रशासन का स्वास्थ्य विभाग रायपुर 202 अस्थाई पदों पर भर्ती कर रहा है । इसमें 9 हजार से लेकर 2 लाख रूपये महीने तक की नौकरी है।
इसमें डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टोर इंचार्ज कम फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, हाउस-कीपिंग सुपरवाइजर, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, टेलीफोन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड जैसे पद शामिल है।
चीफ मेडिकल अफसर के दफ्तर में हर दिन सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक इंटरव्यू लिए जाएंगे।