टिकट कटने ने नाराज चिंतामणि महाराज भाजपा में शामिल

टिकट कटने ने नाराज सामरी  विधायक चिंतामणि महाराज भाजपा में शामिल हो गये.  भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया.  
टिकट कटने ने नाराज चिंतामणि महाराज भाजपा में शामिल

अंबिकापुर| टिकट कटने ने नाराज सामरी  विधायक चिंतामणि महाराज भाजपा में शामिल हो गये.  भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया.

बता दें चिंतामणि महाराज लगभग 11 साल पहले भजपा में थे. वे वर्ष 2004 से 2008 तक अध्यक्ष राज्य संस्कृत बोर्ड रहे थे. फिर उन्होंने 2008 में बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा से ही निर्दलीय चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

साल 2013 में वे फिर से सामरी विधानसभा से ही चुनाव मैदान में कूदे पर अंतर सिर्फ इतना था कि वे इस बार निर्दलीय चुनाव न लड़कर कांग्रेस की टिकट पर खड़े हुए थे और चुनावी मैदान फतह कर पहली बार विधायक बने थे.

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सिद्धनाथ पैकरा को हराया. चिंतामणि महाराज को कुल 180,620 वोट प्राप्त हुए तो वहीं उनके करीबी प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी सिद्धनाथ पैकरा को 58697 वोट मिले.

चिंतामणी महाराज छत्तीसगढ़ के संत गहिरा गुरु के बेटे हैं. सरगुजा  समेत प्रदेश भर में उनके समाज के अनुयायी हैं.

Chintamani Maharajjoins BJPSurgujaचिंतामणी महाराजभाजपा में शामिलसरगुजा
Comments (0)
Add Comment