रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस 52 सीट पर और भाजपा 33 सीट पर आगे है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले दौर में डाक मत-पत्रों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिला है. ये 52 सीट पर आगे है, वहीं भाजपा 33 सीट पर आगे चल रही है. पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है.
इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा , आज जनादेश का दिन है. जनता जनार्दन को प्रणाम. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ.
बता दें डाक मत-पत्रों की गिनती के बाद ईवीएम खोले जाएंगे. पहले भिलाई और सबसे बाद में कवर्धा, पंडरिया, कसडोल, सारंगढ़, बिलाईगढ़, भरतपुर-सोनहत के परिणाम पता चलेंगे.