छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत अजमाने समोसे वाला अपनी गुल्लक लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुँच गया. मामला कवर्धा विधानसभा सीट का है. अपने एक साथी के साथ पहुंचे इस शख्स का कहना था कि वह 2018 से इसके लिए पैसा जमा कर रहा था.
अजय पाली नाम का यह उम्मीदवार समोसा बेचता है.वह बीते कई सालों से चुनाव लड़ रहा है. वह साल 2008 में पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे विधानसभा चुनाव लड़ा इसके बाद लोकसभा का चुनाव भी.
बता दें कवर्धा विधानसभा पूर्व मुख्यमंत्री डां.रमन सिंह का गृह जिला है. छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर का विधानसभा क्षेत्र है.
अजय छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को अपना आदर्श मानते हैं और विधायक बनने पर सभी बेरोजगार को सरकारी नौकरी देने का वादा भी करते है.वे सायकिल व दुकान मे बैठकर अपना प्रचार करते हैं. उनका दावा है कि वे इस बार राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों को हराकर विधायक बनेगे. (deshdesk)