रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अंबिकापुर विधानसभा सीट से राजेश अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. राजेश अग्रवाल का मुकाबला डिप्टी सीएम कांग्रेस के टीएस सिंहदेव से होगा. इसके अलावा भाजपा ने बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है.
आज भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. इससे पहले भाजपा प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है. पहली सूची में भाजपा ने 21 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे. इसके बाद पार्टी ने दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि तीसरी सूची में केवल पंडरिया विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी.
चौथी सूची में हाईप्राफाइल अंबिकापुर सीट से भाजपा के राजेश अग्रवाल का मुकाबला डिप्टी सीएम कांग्रेस के टीएस सिंहदेव से होगा. बेमेतरा में भाजपा के दीपेश साहू और कांग्रेस के आशीष छाबड़ा के बीच मुकाबला होगा. बेलतरा से भाजपा के सुशांत शुक्ला का कांग्रेस के विजय केसरवानी के बीच और कसडोल से भाजपा के धनीराम धीवर का कांग्रेस के संदीप साहू से सीधा मुकाबला होगा.
इधर कांग्रेस अपने सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. जबकि दूसरी सूची में 52 और तीसरी सूची में 8 प्रत्याशियों की घोषणा की है.