छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के 9 मंत्री चुनाव हारे

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के  9 मंत्री चुनाव हार गये हैं. उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव महज 122 वोट से हारे. विधानसभा उपाध्यक्ष सन्त कुमार नेताम भी चुनाव हार गए हैं.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के  9 मंत्री चुनाव हार गये हैं. उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव महज 122 वोट से हारे. विधानसभा उपाध्यक्ष सन्त कुमार नेताम भी चुनाव हार गए हैं.

अन्य मंत्रियों में, साजा से रविन्द्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, आरंग से शिवकुमार डहरिया, कोंडागांव से मोहन मरकाम, सीतापुर से अमरजीत भगत, नवागढ़ से रुद्र गुरु और कोरबा से जय सिंह अग्रवाल चुनाव हार गए हैं.

उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव  ने रिकाउन्टिंग का आवेदन दिया है लेकिन उस पर अभी निर्णय नही हुआ है. आजादी के बाद पहली बार सीतापुर सीट पर कांग्रेस को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है.  इस सीट पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत  को भाजपा के नए प्रत्याशी और पूर्व सैनिक राम कुमार टोप्पों ने शिकस्त दी.

नगरीय विकास मंत्री डा. शिव डहरिया को आरंग सीट पर भाजपा के गुरू खुशवंत साहेब ने 16500 मतों से हराया. साजा से  कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं मंत्री रविन्द्र चौबे को भाजपा के नए प्रत्याशी ईश्वर साहू ने शिकस्त दी. कवर्धा सीट पर वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद अकबर को भाजपा के विजय शर्मा ने हराया. पिछले चुनाव में सर्वाधिक मतों से राज्य में जीत दर्ज करने वाले श्री अकबर को 41 हजार से अधिक मतों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

मंत्री मोहन मरकाम को अपनी परम्परागत सीट कोंडागांव में भाजपा की उम्मीदवार पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेन्डी ने 18 हजार मतों से शिकस्त दी.  कोरबा सीट पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भाजपा के लखनलाल देवांगन ने 25 हजार से भी अधिक मतों से शिकस्त दिया, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग ग्रामीण सीट पर भाजपा के ललित चन्द्राकर ने 15 हजार से अधिक मतों से हराया. मंत्री गुरू रूद्र साहू को भी हार का सामना करना पड़ा.

इधर जहाँ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत चुनाव जीत गए हैं उधर  विधानसभा उपाध्यक्ष सन्त कुमार नेताम चुनाव हार गए हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
Comments (0)
Add Comment