पिथौरा में IPL क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा, 4 गिरफ्तार
छतीसगढ़ के महासमुंद जिले की सायबर सेल और पिथौरा पुलिस ने IPL राजस्थान विरूद्ध बैंगलोर क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खेलाते 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है | इनमें से 2 रायपुर के और 2 आरोपी पिथौरा के हैं | आरोपियों से से 12 नग विभिन्न कम्पनी का मोबाईल, लेपटाप, टीव्ही, नगदी रकम सहित लाखो के सट्टा-पट्टी जब्त किये गये हैं |
महासमुंद | छतीसगढ़ के महासमुंद जिले की सायबर सेल और पिथौरा पुलिस ने IPL राजस्थान विरूद्ध बैंगलोर क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खेलाते 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है | इनमें से 2 रायपुर के और 2 आरोपी पिथौरा के हैं | आरोपियों से से 12 नग विभिन्न कम्पनी का मोबाईल, लेपटाप, टीव्ही, नगदी रकम सहित लाखो के सट्टा-पट्टी जब्त किये गये हैं |
पुलिस के मुताबिक कल 29.सितम्बर को सायबर सेल टीम एवं थाना पिथौरा को सूचना मिला कि रायपुर से दो व्यक्ति आकर महिमा लाज पिथौरा में रूके है। मोबाईल, टीव्ही, लेपटाप के माध्यम से भारी मात्रा में आनलाईन IPL क्रिकेट मैच सट्टा में जुआ खेला रहे है।
उक्त सूचना पर महिमा लाज पिथौरा में दबिश दी गई । जहाँ एक कमरे में दो व्यक्ति मोबाईल, लेपटाप, टीवी, के साथ मिले।
पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम श्याम कुमार निवासी . प्रोफेसर कालोनी रिंगरोड़ न0ं 01 रायपुर एंव दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संजय इंदुजा कुशालपुर रायपुर होना बताया | उन्होंने यह भी बताया कि आज रायपुर से पिथौरा महिला लाज आना एंव राजस्थान विरूद्ध बैंगलोर IPL क्रिकेट मैच में आनलाईन विभिन्न कम्पनियों के मोबाईलो से, लेपटाप से टीवी चालू कर क्रिकेट मैच देखकर मैच के टास, बैटिंग, बाॅलिंग, ओवर, रनो आदि के आधार पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलाना अपराध करना स्वीकार कियें।
इनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों को 08 नग मोबाईल, एक समसंग कम्पनी का टीवी , रिमोट, सेट्अप बैक्स, एक डेल कम्पनी का लेपटाप, एक डिब्बा पेन, तीन नग चार्जर, एक एक्सटेंशन स्वीच बोर्ड, एक नग सट्टा-पट्टी हिसाब किताब का कापी, नगदी रकम 6260 रूपयें एवं लाखो रूपये के सट्टा-पट्टी मिला। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना पिथौरा में धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।
इसी तरह 29 सितम्बर को ही सूचना मिली कि अवतार ढ़ाबा के पास पिथौरा में आनलाईन के माध्यम से राजस्थान विरूद्ध बैंगलोर IPL क्रिकेट मैच में आनलाईन जुआ चल रहा है।
सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना पिथौरा द्वारा घेराबंदी कर उपरोक्त को पकड़ा गया। दोनों ने पूछताछ में अपना नाम रणवीर सिंह उर्फ निक्कु बागड़पारा पिथौरा एंव दुसरे ने अपना नाम राजू उर्फ राजेन्द्र सिंह वार्ड नं. 11 पिथौरा निवासी होना बताये। जिनसे पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किये तथा उनके पास मिले अलग-अलग फोन को चेक करने पर उक्त दोनो के मोबाईल में वाईस रिकार्ड में लानलाईन के माध्यम से राजस्थान विरूद्ध बैंगलोर ipl क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाने का वाईस रिकार्ड होना पाया गया।
आरोपियों के कब्जे से दो नग मोबाईल, नगदी 3000 रूपये मिला। जिसे जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना पिथौरा में पृथक-पृथक धारा 4(क) जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई।