पत्नी की राजस्थान में करा दी शादी और ब्लैकमेल , पकड़े गए छत्तीसगढ़ के ये दंपत्ति
छत्तीसगढ़ के जाजंगीर चांपा जिले के एक दंपत्ति को राजस्थान पुलिस ने ब्लैकमेल कर लाखों वसूली करते गिरफ्तार किया है | अपनी पत्नी को पीड़ित युवक से शादी करने के बाद ये रकम ऐंठ रहे थे | पुलिस पूछताछ जारी है |
छत्तीसगढ़ के जाजंगीर चांपा जिले के एक दंपत्ति को राजस्थान पुलिस ने ब्लैकमेल कर लाखों वसूली करते गिरफ्तार किया है | अपनी पत्नी को पीड़ित युवक से शादी करने के बाद ये रकम ऐंठ रहे थे | पुलिस पूछताछ जारी है |
राजस्थान पुलिस के मुताबिक हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना इलाके में यह घटना सामने आई है | छत्तीसगढ़ के जाजंगीर चांपा के वार्ड-18 निवासी अनिल और बिंदु नामक इस दंपत्ति प्लान बनाकर युवक को अपने गिरफ्त में लिया | पति अनिल ने अपनी पत्नी की शादी हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना इलाके के डाबड़ी गाँव निवासी नरेश नामक व्यक्ति से करवा दी |
इसके बाद वह छत्तीसगढ़ लौटकर यहाँ अपनी पत्नी के गम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई | पुलिस को लेकर वह वहां पहुंचा और पत्नी को लेकर लौट आया |
बाद में ये दोनों फोन पर नरेश से रुपयों की मांग करने लगे| रेप केस करके फंसने की धमकी दी | रकम नहीं मिलने पर नरेश के भाई-भाभी के खिलाफ गेगरेप और मारपीट का मामला दर्ज करा दिया | और फिर से दबाव बनाते रूपये की मांग करने लगे |
इसके बाद पीड़ित नरेश ने पुलिस को पूरी बात बताई | फिर 7 लाख में सौदा तय हुआ ,दोनों को रकम लेने के लिए बुलाया गया |
पुलिस ने डमी नोटों के साथ पीड़ित को उनके पास भेजा | फिर यह रकम पुलिस ने इस दम्पत्ति के पास से बरामद किया | पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है |