छत्तीसगढ़: आदिवासी युवती को बंधक बनाकर 2 दिनों तक गैंगरेप, 3 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले से एक आदिवासी युवती को बंधक बनाकर 2 दिनों तक गैंगरेप का मामला सामने आया है| पुलिस ने वार्डन समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है |

0 102

- Advertisement -

कोरबा | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले से एक आदिवासी युवती को बंधक बनाकर 2 दिनों तक गैंगरेप का मामला सामने आया है| पुलिस ने वार्डन समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है |

मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के दीपका थाना इलाके के एक गांव की 28 बरस की आदिवासी युवती को तब बंधक बना लिया गया था जब वह पानी भरने हैंडपंप पर गई थी आरोपी गाँव के ही युवक हैं जिनमे से एक हॉस्टल का वार्डन भी है |

युवती काफी समय तक  नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की| नहीं मिलने पर दीपका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई |

- Advertisement -

घटना के दो दिन बाद युवती गांव के ही एक कोठार में मिली| परिजनों ने दीपका थाना में इस की सूचना दी|

पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है| इनमें एक  महिला सरपंच का देवर बल्ला मरकाम, हीरालाल यादव और नूनेरा बालक छात्रावास का वार्डन विजय कंवर शामिल है।

पुलिस ने   पीड़िता के बयान के बाद  आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला  दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पहली नजर  की  जांच में यह बात सामने आई है कि बल्ला मरकाम की नी यत पीड़ित पर पहले से ही  थी। कई दिन से वह उस पर नजर रख  रहा था। 13 सितंबर की शाम   जब युवती पानी लेने  घर से कुछ दूर हैंडपंप के पास पहुंची, तब बल्ला अपने साथी हीरालाल यादव के साथ उसे उठाकर ले गया था। पीड़िता के अनुसार बल्ला और हीरालाल ने उससे रेप किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.