Video: हाथी के साथ सेल्फी , स्वास्थ्य कर्मी ने गंवाई जान , 27 वीं मौत
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आज गुरुवार दोपहर हाथी के साथ सेल्फी लेने का दुस्साहस करने वाले एक स्वास्थ्य कर्मी भृत्य को अकेले घूम रहे हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। यह जिले में हथियो के हमले से 27 वीं मौत है।
रजिंदर खनूजा / deshdesk
महासमुन्द| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आज गुरुवार दोपहर हाथी के साथ सेल्फी लेने का दुस्साहस करने वाले एक स्वास्थ्य कर्मी भृत्य को अकेले घूम रहे हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। यह जिले में हथियों के हमले से 27 वीं मौत है।
वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुन्द जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खट्टी में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी अजय पिता नारायण तिवारी आज दोपहर बाद अपनी दुपहिया से नजदीक के ग्राम कोना पहाड़ी के नीचे पहुँच कर हाथी के साथ अपने मोबाइल से सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था।
देखें वीडियो-
इस बीच हिंसक हो चुके इस हाथी ने अजय तिवारी पिता नारायण तिवारी उम्र 48 वर्ष भृत्य शासकीय स्वास्थ्य केंद्र को दौड़ाया और पकड़ में आते ही पटक पटक कर मार डाला।
लापरवाही की इंतहा
उक्त घटना में मृतक द्वारा की गई लापरवाही की इंतहा माना जा रहा है। पूरे जिले में उक्त हाथी की जानकारी है| प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रो में मुनादी करवाई जा रही है| इसके बावजूद एक कर्मी द्वारा इस तरह हाथी के साथ सेल्फी लेने पहाड़ी तक जाना आश्चर्यजनक है।
देखें वीडियो
बता दें रविवार को महासमुन्द जिला मुख्यालय के समीप मात्र तीन घण्टे के अंतराल में मदमस्त एक हाथी ने दो ग्रामीणों को पटक-पटक कर मार डाला। एक मृतक महासमुंद का निवासी था जबकि दूसरा झाल खम्हरिया का।
वन विभाग के मुताबिक रविवार से एक हाथी गौरखेड़ा, झाल खम्हरिया होकर जीवतरा की पहाड़ी पर विचरण कर रहा है, एक हाथी जलकी छ्पोरा के जंगल में विचरण कर रहा है, तीन हाथी सुकलई नाला बार / महासमुंद परिक्षेत्र सीमा किनारें कक्ष क्रमांक 119,120,121 मुरुमडीह ,छताल डबरा, कौहाबाहरा के पास वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है।
छत्तीसगढ़ में हाथी हमले से मौतों के सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है | बालोद जिले में भी कल बालोद जिले में डेरा जमाए हाथियों के झुंड ने फिर से एक ग्रामीण की जान ले ली।
बताया जाता है कि गुरूर डौंडी रेंज में बुधवार रात कुछ ग्रामीण हाथियों के झुंड को देखने चले गए थे। जंगलों में ग्रामीणों की उपस्थिति से हाथी उत्तेजित हो रहे हैं | वहीँ ग्रामीणों की इन्हें देखने की उत्सुकता जानलेवा साबित हो रही है| कुरुभाट निवासी संतोष भूआर्य ने इसी तरह अपनी जान गंवा दी।
बताया जाता है कि जख्मी हाथी शावक जिसका वन विभाग व डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया था, वह अभी तक अपने दल से मिला नहीं है। इसके कारण हाथी गुस्से में हैं।
पखवाड़े भर पहले हाथियों का एक दल कांकेर इलाके में देखा गया था | सोशल मिडिया में वायरल इस विडिओ में कई शावक भी थे | देखें वीडियो-