महासमुंद : खेलते-खेलते करंट से बच्चे की मौत
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना तहसील मुख्यालय से लगे गाँव बंसुलाड़ीपा में कल शाम करंट से एक बच्चे की मौत हो गई | परिजनों के मुताबिक बालक खेलते-खेलते बिजली खम्भे के अर्थिंग तार को छुआ और चिपक गया|
बसना| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना तहसील मुख्यालय से लगे गाँव बंसुलाड़ीपा में कल शाम करंट से एक बच्चे की मौत हो गई | परिजनों के मुताबिक बालक खेलते-खेलते बिजली खम्भे के अर्थिंग तार को छुआ और चिपक गया|
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बसना के बंसुलाड़ीपा में कल शाम घटी | 7 साल का चिरंजीव पिता दिलीप साव घर से लगे खेत में ट्यूवेल के पास खेल रहा था |
लड़के ने घरवालों के मुताबिक चिरंजीव बिजली खम्बा के अर्थिंग तार को छुआ और चिपक गया । जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
बहरहाल बसना पुलिस घटना की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक लाश समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में था।
बता दें , हाल ही में बसना इलाके में करंट से एक युवा किसान की मौत हो गई थी | वह बिजली फेस चेंज कर रहा था | महासमुंद जिला मुख्यालय में ही नानी और नातिन की करंट से मौत हो गई |
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बीते 3 दिनों से बारिश हो रही है | बारिश में अर्थिंग तार से करंट की अक्सर कई घटनाएँ होती हैं | हाल यह की कई घरों से बिजली खम्बे सटे होते हैं जो इस तरह के हादसों को न्योता देते हैं |
बसना में एक दशक से ज्यादा समय पहले एक घर के भीतर मौजूद बिजली का यह खम्भा मिडिया की सुर्ख़ियों में रहा | शिकायतें हुईं पर बिजली विभाग अब तक यह खम्भा उखाड़ नहीं सका है |