उत्तराखंड: मंत्री के बारिश एप पर उड़ रही खिल्ली

उत्तराखंड के एक मंत्री का विडिओ सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है | तरह-तरह के कमेन्ट किये जा रहे हैं ,खिल्ली उड़ रही है | दरअसल इस मंत्री का दावा है कि एक ऐसा एप डेवलप किया गया है जो बारिश को आगे-पीछे कम-जयादा कर सकता है|

0 48

- Advertisement -

उत्तराखंड के एक मंत्री का विडिओ सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है | तरह-तरह के कमेन्ट किये जा रहे हैं ,खिल्ली उड़ रही है | दरअसल इस मंत्री का दावा है कि एक ऐसा एप डेवलप किया गया है जो बारिश को आगे-पीछे कम-जयादा कर सकता है| इससे कई राज्यों को फायदा हो सकता है |  वे इसका Presentation  भारत सरकार को देने वाले हैं |

देखें वीडियो

बता दें डिजिटल होती दुनिया में अब तक कई तरह के एप से जालसाजी –ठगी की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं | अब बारिश की भी ठगी हो सकेगी| राज्यों को फायदा होगा यह तो तय है पर किसान को नहीं |

तरह-तरह के कमेन्ट किये जा रहे हैं देखिये किस तरह मंत्री जी की खिल्ली उड़ रही है –

@ styasodh -यथा राजा तथा प्रधान मंडल, जब मोदी नाली से गॅस निकाल सकते है, बादल से रडार ढ़क देते हैं, हवा में moisture से ऑक्सीजन पैदा कर सकते है तो उनकी सेना के प्रधान App की मदद से बारिश को आगे पीछे और कम ज्यादा तो कर ही सकते है

@vinodkapriउत्तराखंड में एक नया आविष्कार हुआ है

- Advertisement -

राज्य का कैबिनेट मंत्री का दावा है कि “ एक ऐसा APP डेवलप कर लिया गया है जो बारिश को आगे -पीछे , कम-ज़्यादा भी कर सकता है। जिसकी Presentation वो भारत सरकार को देने वाले हैं “

एक यूजर @er_ajaychauhan जैसे ये डेटा के साथ खिलवाड़ करते हैं। देश की तरक्की को कम ज्यादा दिखा कर। महँगाई बेरोजगारी के डेटा कलेक्शन को बंद करवा कर । उसी प्रकार से

कमेन्ट @AnilMis30072603 का – एक बात तो माननी पड़ेगी कि साहेब के राज में ये धरती ऐसे वीरों से ख़ाली न रह पाएगी,, जिसके जो मन में आया वो बढ़ चढ़ कर फेंकने में मगन, और भक्त दो रुपये में उसको अपनी बिरादरी में फैला कर रोजगार सृजन में मगन।
वहीँ एक यूजर ने तो ऐसा एप भी परोस दिया

बहरहाल सोशल मिडिया  पर मंत्री और उस एप पर चुटकियों ,खिल्लियों   का दौर जारी है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.