महासमुंद| महासमुंद जिले में अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मामले बासना थाना इलाके के हैं।
खबर के मुताबिक ग्राम तरेकेला निवासी इतवारी बाई जांगड़े पति रविशंकर जांगड़े उम्र 65 वर्ष जो कि कल गांव के तालाब में दोपहर 12 बजे नहाने के लिए गई थी और तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई।
उसके परिवार वालो का कहना है कि वह शारीरिक रुप से कमजोर थी। उसका पुरा शरीर कभी कभी कांपता भी था। लगता है जब वह तालाब में नहाने गई तो कमजोरी के कारण डूबने गई और मौत हो गई।
घटना लोगों के सामने तब आया जब गांव के बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए। उन्होंने तालाब में महिला के लाश को तैरता देखा और अपने अपने परिजनों को इसकी खबर दी। बाद में पुरा गांव तालाब के पास पहुंचा और लाश को बाहर निकाला।
उसके बाद घरवालो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। लाश को जब्त कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस घटना के जांच में जुट गई।
दूसरी घटना ग्राम ब्राम्हणपुरी की है जो कि कल दोपहर के 12 बजे धुपेनडीहि दशगात्र में शामिल होने 9 आदमी गांव के ट्रेक्टर में जा रहे थे। ट्रेक्टर ड्रायवर विजय चौधरी तेज रप्तार से ट्रेक्टर चला रहा था। गांव के कुछ दूर आगे में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें आशा चौहान, पिता जगदीश चौहान, उम्र 21वर्ष ब्राम्हणपुरी निवासी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
तथा बाकी लोगों को मामूली चोट आई, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिरदा में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है। तथा मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया दोनों ही मामलों में बसना पुलिस जांच में जुटी हुई है।