जयदीप सहित चार भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंचे

जयदीप रावत सहित चार भारतीय मुक्केबाज दुबई में जारी एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

0 100

- Advertisement -

नई दिल्ली । जयदीप रावत सहित चार भारतीय मुक्केबाज दुबई में जारी एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार युवा और जूनियर वर्ग में एक साथ किया जा रहा है।

क्वार्टर फाइनल में जयदीप ने 71 किग्रा वजन वर्ग में संयुक्त अरब अमीरात के अपने प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद आइसा को दूसरे दौर में ही बाहर कर दिया।

- Advertisement -

वहीं वंशज ने 63.5 किग्रा भार वर्ग में ताजिकिस्तान के मखकमोव डोवुड को 5-0 से हराया जबकि दक्ष सिंह ने 67 किग्रा भार वर्ग में किर्गिस्तान के एल्डर तुर्दुबाएव को 4-1 से पराजित किया।

वहीं एक अन्य मुकाबले में सुरेश विश्वनाथ ने 48 किग्रा वर्ग में किर्गिस्तान के अमानतुर झोलबोरोसव को 5-0 से हराया।

विक्टर सैखोम सिंह 54 किग्रा में किर्गिस्तान के डरबेक तिलवाल्डिव से 2-3 से जबकि विजय सिंह 57 किग्रा ताजिकिस्तान के मोरोदोव अबुबकर से 0-3 से हार गये। रवींद्र सिंह को ताजिकिस्तान के योकूबोव अब्दुर्रहीम ने 3-2 से हराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.