छत्तीसगढ़: 74 नए मामलों में आधे केवल कोरबा से, सबसे ज्यादा संक्रमित जिला बना
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 74 नए मामले सामने आये इनमें से आधे केवल एक जिले कोरबा के हैं | अब राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1004117 हो गई है।
रायपुर| छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 74 नए मामले सामने आये इनमें से आधे केवल एक जिले कोरबा के हैं | अब राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1004117 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज संक्रमण के 74 नए मामले सामने आये हैं। इनमें रायपुर जिले से सात, दुर्ग से तीन, बालोद से दो, बलौदाबाजार से सात, बिलासपुर से पांच, कोरबा से 34, जांजगीर चांपा से एक, सरगुजा से एक, जशपुर से पांच, बस्तर से दो, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से दो और बीजापुर से तीन मामले हैं।
इस समय कोरबा जिले में ही सबसे अधिक 98 मरीज हैं। उसके बाद बस्तर में 90, जांजगीर-चांपा में 73 और जशपुर में 68 मरीज सक्रिय हैं। रायपुर में 48 और रायगढ़ में 44 मरीजों का इलाज जारी है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 1004117 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,89,668 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 897 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,552 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,840 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3139 लोगों की मौत हुई है।