अफगानिस्तान : तालिबान राजधानी काबुल में घुसे
अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटों बलों की वापसी से पहले तालिबान देश पर हर ओर से कब्जा करता जा रहा है| आज रविवार सुबह तालीबान ने जलालाबाद पर कब्जा के बाद राजधानी काबुल में प्रवेश किया है |
अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटों बलों की वापसी से पहले तालिबान देश पर हर ओर से कब्जा करता जा रहा है| आज रविवार सुबह तालीबान ने जलालाबाद पर कब्जा के बाद राजधानी काबुल में प्रवेश किया है |
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक तालिबान रविवार को अफगानिस्तान में कुल जीत के कगार पर थे, उनके लड़ाकों ने राजधानी काबुल के बाहरी इलाके में इंतजार करने का आदेश दिया और देश के आंतरिक मंत्री ने माना कि सरकार “सत्ता के हस्तांतरण” की तैयारी कर रही है |
#UPDATE The Taliban were on the brink of total victory in #Afghanistan on Sunday, their fighters ordered to wait on the outskirts of the capital #Kabul and the country's interior minister conceding the government was preparing for a "transfer of power" https://t.co/neQxjo8bzB pic.twitter.com/XyFbYqKdhw
— AFP News Agency (@AFP) August 15, 2021
समाचार एजेसी रायटर के मुताबिक अब तालिबान विद्रोहियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रवेश किया। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तालिबान ‘हर तरफ से’ आ रहे थे, लेकिन आगे कोई विवरण नहीं दिया|
Taliban insurgents entered the Afghanistan capital Kabul, an interior ministry official said. The senior official said the Taliban were coming in ‘from all sides,’ but gave no further details https://t.co/CkbOEYDLXF pic.twitter.com/7zSqomH0aR
— Reuters (@Reuters) August 15, 2021
बता दें आज रविवार सुबह तालीबान के जलालाबाद पर कब्जा के बाद से काबुल देश के पूर्वी हिस्से से कट गया था ।
उधर अफगानिस्तान के कार्यवाहक आंतरिक मंत्री ने रविवार को एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि तालिबान के साथ लड़ाई का अतिक्रमण करने के बावजूद काबुल “सुरक्षित” है। अब्दुल सतार मिर्जाकवाल ने कहा कि सत्ता “शांतिपूर्वक स्थानांतरित” होगी|
The acting Afghan Interior Minister gave a television address on Sunday saying Kabul is "secure" despite encroaching fighting with the Taliban.
Abdul Satar Mirzakwal said power will be "transferred peacefully" https://t.co/v1K04mU0Ll pic.twitter.com/uKAN6fsMrw
— Bloomberg Quicktake (@Quicktake) August 15, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काबुल के अलावा जलालाबाद ही ऐसा इकलौता प्रमुख शहर था जो तालिबान के कब्जे से बचा हुआ था। अब अफगानिस्तान की केंद्रीय सरकार के अधिकार में काबुल के अलावा सात अन्य प्रांतीय राजधानी बची हैं।
तालिबान ने रविवार सुबह कुछ तस्वीरें ऑनलाइन जारी कीं जिनमें उसके लोगों को नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में गवर्नर के दफ्तर में देखा जा सकता है।
प्रांत के सांसद अबरारुल्ला मुराद ने एसोसिएटिड प्रेस को बताया कि चरमपंथियों ने जलालाबाद पर कब्जा कर लिया है।
तालिबान ने पिछले सप्ताह में अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद अफगानिस्तान की केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ गया है।
उधर, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने वहां मौजूद अपने राजनयिक स्टाफ की मदद के लिए सैनिकों को भेजा है।
अफगानिस्तान के चौथे सबसे बड़े शहर मजार-ए-शरीफ पर शनिवार को चौतरफा हमलों के बाद तालिबान का कब्जा हो गया था और इसके साथ ही पूरे उत्तरी अफगानिस्तान पर चरमपंथियों का कब्जा हो गया।