सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मारा गया मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा का भाई

तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले मे रविवार को हुए मुठभेड़ में नक्सली कमांडर हिड़मा का चचेरा भाई हूंगा मारा गया है। इस मामले की पुष्टि कोत्तागुड़म सुनील दत्त ने की है।

0 58

- Advertisement -

 रायपुर  । तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले मे रविवार को हुए मुठभेड़ में नक्सली कमांडर हिड़मा का चचेरा भाई हूंगा मारा गया है। इस मामले की पुष्टि कोत्तागुड़म सुनील दत्त ने की है।

- Advertisement -

दरअसल रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच तेलंगाना के कोत्तागुड़म मुठभेड़ हुआ था। इस घटना में पुलिस जवानों ने नक्सली कमांडर हिड़मा के चचेरे भाई हूंगा को ढेर कर दिया था।

पुलिस को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि मारा गया नक्सल कमांडर  हिड़मा का चचेरा भाई हूंगा है, लेकिन जब दूसरे दिन उसके परिजन शव लेने आए तो इस बात की पुष्टि हुई। बता दें कि हूंगा नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 का सदस्य था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.