बाजार की चाल तय करेगी आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा

इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही प‎रिणामों तथा तथा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों पर निर्णय से तय होगी।

0 33

- Advertisement -

नई ‎‎दिल्ली । इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही प‎रिणामों तथा तथा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों पर निर्णय से तय होगी। बाजार के जानकारों ने यह राय व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वैश्विक रुख तथा टीकाकरण से भी बाजार को दिशा मिलेगी।

बाजार ‎विशेषज्ञों ने कहा ‎कि आगामी सप्ताह घरेलू मोर्चे पर प्रमुख घटनाक्रम आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा रहेगा। अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार की क्या स्थिति है, इसके लिए बाजार को विनिर्माण और सेवा पीएमआई आंकड़ों का इंतजार है।

- Advertisement -

‎‎पिछले सप्ताह के दौरान एचडीएफसी, पीएनबी, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, बैक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के तिमाही नतीजे आने हैं।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक इसी सप्ताह है। इसके अलावा वाहनों की बिक्री के आंकड़े, पीएमआई आंकड़े तथा तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

वृहद आर्थिक आंकड़े, टीकाकरण की रफ्तार मुख्य रूप से बाजार के लिए उत्प्रेरक होंगे। इसके अलावा वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़ों पर भी सभी की निगाह रहेगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक नीचे आया। इसके अलावार मानसून की प्रगति, कंपनियों के तिमाही नतीजों और कोविड-19 का रुख निकट भविष्य में बाजार की दिशा तय कर सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.