उत्तराखंड के बाद अब कर्नाटक में येदियुरप्पा की विदाई,दोपहर देंगे इस्तीफा
हाल ही में उत्तराखंड के बाद अब भाजपा शासित कर्नाटक में सीएम . येदियुरप्पा की विदाई हो रही है | वे आज दोपहर इस्तीफा देंगे | पीटीआई-भाषा के मुताबिक येदियुरप्पा ने भावुक होते हुए कहा कि दोपहर के भोज के बाद राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे।
deshdigital
हाल ही में उत्तराखंड के बाद अब भाजपा शासित कर्नाटक में सीएम . येदियुरप्पा की विदाई हो रही है | वे आज दोपहर इस्तीफा देंगे | समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक येदियुरप्पा ने भावुक होते हुए कहा कि दोपहर के भोज के बाद राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे।
Will submit resignation to the Governor post lunch, says Yediyurappa turning emotional
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2021
बता दें कुछ दिन पहले से ही कर्नाटक में सीएम् बदलने की चर्चायें तेज हो गई थीं | मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा था कि अगर भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा तो वह इस्तीफा दे देंगे|
येदियुरप्पा ने मीडिया से कहा था कि वह 25 जुलाई के बाद भाजपा आलाकमान द्वारा किए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह 26 जुलाई को कार्यालय में 2 साल पूरे करेंगे|