रिटायर होने से ठीक पहले सहायक आयुक्त ने फांसी लगा ली

रिटायर होने से ठीक पहले बिलासपुर में आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण शारीरिक परेशानी बताया है|

0 114
Wp Channel Join Now

बिलासपुर। रिटायर होने से ठीक पहले बिलासपुर में आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण शारीरिक परेशानी बताया है|

सहायक आयुक्त टीपी भूखाखरे सरकंडा थाना इलाके के गुलाब नगर मोपका में रह रहे थे|  आज सुबह जब उनका वाहन चालक उन्हें लेने  पहुंचा। इस दौरान उसने अंदर से बंद दरवाजा को काफी देर तक खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर चालक ने इसकी जानकारी विभाग के अन्य अधिकारी को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची।

पुलिस  जब दरवाजे का ताला  तोड़ दाखिल हुई तो सहायक आयुक्त का शव फंदे पर लटका हुआ पाया। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें शारीरिक परेशानी का जिक्र है।

सहायक आयुक्त टीपी भूसाखरे गुलाबनगर के घर में अकेले रहते थे और उनका पूरा परिवार रायपुर में रहता है। पुलिस ने इस घटना की जनकारी उनके परिजनों को देकर इस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.