कौवे ने लगाई थी बस्तर के एक कोविड सेंटर में आग !
बस्तर के कांकेर जिले में एक कोविड सेंटर में मंगलवार को लगी आग कौवे ने लगाई| दरअसल कौवा चोंच में धातु का एक टुकड़ा लेकर जा रहा था और उड़ते उड़ते उच्च दाब वाले बिजली तार के संपर्क में आ गया| इससे वोल्टेज बढ़ने से कोविड सेंटर के स्विच बोर्ड और बिजली उपकरणों में आग लग गई।
बस्तर| बस्तर के कांकेर जिले में एक कोविड सेंटर में मंगलवार को लगी आग कौवे ने लगाई| दरअसल कौवा चोंच में धातु का एक टुकड़ा लेकर जा रहा था और उड़ते उड़ते उच्च दाब वाले बिजली तार के संपर्क में आ गया| इससे वोल्टेज बढ़ने से कोविड सेंटर के स्विच बोर्ड और बिजली उपकरणों में आग लग गई।
बस्तर के कांकेर जिले के अंतागढ़ के लाइवलीहुड कॉलेज में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। कोविड सेंटर में मंगलवार को अचानक बिजली उपकरणों और स्विच बोर्ड में शार्टसर्किट हो रहा था। यह देखकर भर्ती मरीज और स्टाफ भागने लगे। इस दौरान कुछ मरीजों ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह आग पर काबू पाया।
हादसे के बाद बिजली विभाग ने जब जांच की तो एक कौआ उच्च दाब वाले बिजली लाइन के तार के नीचे पड़ा हुआ था। उसकी चोंच और शरीर का कुछ हिस्सा भी जला था। पास ही दो टुकड़ों में तार भी मिला।
बिजली विभाग ने सम्भावना जताई है कि दरअसल कौवे ने अपनी चोंच में धातु का एक तार दबाकर उड़ रहा था। यह तार 11 के वी उच्च दाब वाले बिजली लाइन के दो तार से संपर्क में आ गया होगा । इसकी वजह से शार्ट सर्किट हुआ और वोल्टेज बढ़ने से स्विच बोर्ड और बिजली उपकरणों में आग लग गई।
कांकेर जिले के अंतागढ़ स्थित कोविड केयर सेंटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।भगदड़ में एक महिला घायल।
यह जो भवन है इसे बस्तर के विकास के तहत बनाया गया है और अभी ठेकेदार ने अभी इसे हैंडओवर नहीं किया है पर प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है
समझिए कैसा हो रहा यहां विकास :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/Wau6AUIg6c
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) May 25, 2021
शार्ट सर्किट से हो रहे धमाके ,आग और भगदड़ का विडिओ सोशल मिडिया पर भी काफी वायरल हुआ| जिसमें इस कोविड केयर सेंटर में शॉर्ट सर्किट से आग के बाद मची भगदड़ में एक महिला के घायल होने की जानकारी भी दी गई है|