सूरजपुर कलेक्टर की हरकत से आईएएस एसोसिएशन नाराज, सीएम ने तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में युवक को पुलिस से पिटवाने वाले सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा की हरकत की आईएएस एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। कलेक्टर के रवैये पर गहरी नाराजगी जताते हुए आईएएस एसोसिएशन ने हरकत को अस्वीकार्य और सेवा के सिद्धांतों के खिलाफ बताया है। इधर सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लिखा है किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।
रायपुर/ नई दिल्ली | छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में युवक को पुलिस से पिटवाने वाले सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा की हरकत की आईएएस एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। कलेक्टर के रवैये पर गहरी नाराजगी जताते हुए आईएएस एसोसिएशन ने हरकत को अस्वीकार्य और सेवा के सिद्धांतों के खिलाफ बताया है। इधर सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लिखा है किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।
बेशर्मी वाली हरकत करने के बाद IAS रणवीर शर्मा का बेशर्मी भरा माफ़ीनामा
पहले कोरोना पीड़ित का विक्टिम कार्ड खेल रहा है
फिर लॉकडाउन की ज़िम्मेदारी की दुहाई दे रहा है
फिर पॉवर की हनक को जस्टिफ़ाई कर रहा हैये तो वीडियो वायरल होने का दबाव है वरना ये तो बहुत पहुँची हुई चीज़ हैं! pic.twitter.com/rxmpqRK0Q7
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 22, 2021
सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
बता दें दरअसल, शनिवार को एक युवक सड़क पर निकला था। उस दौरान लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गुजर रहे सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने युवक को रोककर कुछ पूछताछ की। इसके बाद उसे थप्पड़ रसीद कर पुलिस से पिटवाया। वीडियो बनाने की आशंका पर कलेक्टर ने मोबाइल भी सड़क पर फेंककर तोड़ दिया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। https://www.facebook.com/1162941148/videos/10225227852501036/ जिसके बाद कलेक्टर के इस तानाशाही भरे रवैये की निंदा होने लगी।
सोशल मिडिया पर कलेक्टर के खिलाफ नाराजगी भरी पड़ी है|
Shocking visuals from Surajpur in Chhattisgarh collector snatched phone, slapped a boy gone out to buy medicines, polices also caned him, FIR lodged against the boy! @bhupeshbaghel @CG_Police @drramansingh @ndtv @ndtvindia @manishndtv @rohini_sgh @ajaiksaran @sunilcredible pic.twitter.com/T3c4Y6zW7s
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 22, 2021
पत्रकार आवेश तिवारी फेसबुक पर लिखते हैं –
इधर फेसबुक ही नहीं ट्वीटर पर भी लोगों की नाराजगी सामने आने लगी| लोगों ने आईएएस एसोसिएशन को टैग कर ट्वीट भी करना शुरू कर दिया। जिसके बाद रविवार को आईएएस एसोसिएशन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ” आईएएस एसोसिएशन, कलेक्टर सूरजपुर, छत्तीसगढ़ के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। यह अस्वीकार्य है और सेवा और सभ्यता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। सिविल सेवकों को सहानुभूति रखनी चाहिए और इस कठिन समय में संवेदना से पेश आना चाहिए।”
The IAS Association strongly condemns the behaviour of Collector Surajpur, Chhattisgarh.
It is unacceptable & against the basic tenets of the service & civility.
Civil servants must have empathy & provide a healing touch to society at all times, more so in these difficult times.— IAS Association (@IASassociation) May 23, 2021