IG बस्तर का नया बयान, क्रॉस फायरिंग में मारे गये लोग ग्रामीण
कल बीजापुर-सुकमा सीमा के सिलगेर में हुई घटना में आज IG बस्तर सुंदरराज पी ने कहा है, फायरिंग में मारे गये लोग ग्रामीण है जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है| आंदोलन में दूर-दूर गाँव से ग्रामीण आये थे उन्ही किसी गाँव के ये लोग रहे होंगे|
जगदलपुर| कल बीजापुर-सुकमा सीमा के सिलगेर crpf कैंप में हुई घटना में आज IG बस्तर सुंदरराज पी ने कहा है, फायरिंग में मारे गये लोग ग्रामीण है जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है| आंदोलन में दूर-दूर गाँव से ग्रामीण आये थे उन्ही किसी गाँव के ये लोग रहे होंगे|
स्थानीय एयरपोर्ट में सवांददाता सम्मेलन के दौरान IG ने कहा कि इलाके में शांति स्थापना के लिये कैंप बनाया जा रहा है जिसका लगातार नक्सली विरोध कर रहे है| उसी के मद्देनजर पिछले 14 मई से लगातार नक्सली ग्रामीणों को सामने कर कैम्प का विरोध करवा रहे है|
कल उसी के तहत जगरगुंडा,सिलगेर और अन्य इलाके के नक्सली संगठनों द्वारा कैम्प पर फायरिंग करवाई गई| 40 मिनट चली फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुये|
IG ने बताया फायरिंग के बाद घटना स्थल की सर्चिंग की गई जिसमें 3 लोग मारे गये थे जिनकी शिनाख्त नही हो पाई है| आंदोलन में दूर दूर गाँव से ग्रामीण आये थे उन्ही किसी गाँव के ये लोग रहे होंगे|
IG सुंदरराज पी ने बताया कि हमले में 5 सिविलियन और 12 पुलिस कर्मी भी घायल है जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है|
IG बस्तर Iका कहना है कि नक्सली इलाके में कैम्प खोलने का इसलिये विरोध कर रहे है ताकि उनका इलाका सीमित होने लगेगा, मगर वे फोर्स के मनोबल को कम नहीं कर सकते है जनता की सुरक्षा के लिये पुलिस कर्तव्यनिष्ठ है|