छत्तीसगढ़: घर में मिली मां-बेटी की जली लाश, पिता की लाश फांसी पर  

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा  में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किये गये हैं. घर  में मां-बेटी का शव जला मिला है जबकि पिता के लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली.

0 10

- Advertisement -

रायगढ़| छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा  में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किये गये हैं. घर  में मां-बेटी का शव जला मिला है जबकि पिता के लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने यह पूरा प्रकरण हत्या से जोड़ा है.

- Advertisement -

एक जानकारी के अनुसार घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम कमतरा में रहने वाले सुरेश गुप्ता की लाश गांव में ही अपने घर के पास पेड़ पर लटकी मिली.  ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.  मौके पर पुलिस पहुंची तब उसका घर पूरी तरह जला हुआ था, जिसमें पत्नी चांदनी गुप्ता, बेटी आकांक्षा गुप्ता की जली हुई लाश बरामद की गई.

धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने मिडिया को तीन लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि फांसी पर लटकने से पहले सुरेश गुप्ता ने अपनी पत्नी चांदनी के साथ बेटी को पेट्रोल छिडक्रकर आग लगा दिया. मां बेटी-जिंदा जल गए और घर भी राख हो गया। बाद में सुरेश ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले कि जाँच जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.