बार अभ्यारण्य से वन्य प्राणी का मांस कार में ले जाते दो लोगों को वन विभाग ने दबोचा

महासमुन्द| समीप के बार अभ्यारण्य में वन्य प्राणी का मांस कार में ले जाते दो आरोपियों को धर दबोचा. वास्तव में आरोपी नए थे इसलिए वे अभ्यारण्य के भीतर से बेरियर पार कर जाना चाहते थे परन्तु बेरियर में पूछताछ से घबराए आरोपियों ने वन विभाग जांच चौकी के चार बेरियर तोड़ कर भागने का प्रयास कर रहे थे.

0 2,419

- Advertisement -

महासमुन्द| समीप के बार अभ्यारण्य में वन्य प्राणी का मांस कार में ले जाते दो आरोपियों को धर दबोचा. वास्तव में आरोपी नए थे इसलिए वे अभ्यारण्य के भीतर से बेरियर पार कर जाना चाहते थे परन्तु बेरियर में पूछताछ से घबराए आरोपियों ने वन विभाग जांच चौकी के चार बेरियर तोड़ कर भागने का प्रयास कर रहे थे.

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार वनोपज बेरियरों को तोड़ते हुए एक कार से जंगली जानवर की मांस का परिवहन कर ले जाते 2 आरोपियों को वन अमले को पकड़ने में सफलता मिली है. दोनों ही आरोपियों से विभागीय अफसर पूछ ताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी लेने जुटे है.

बार नवापारा अभ्यारण्य में चीतल शिकार, तीन शिकारी गिरफ्तार
pics सोशल मीडिया

मिली जानकारी के अनुसार पकरीद जांच बैरियर में आज 11 अक्टूबर दिन के 10:00 बजे के आसपास स्विफ्ट कार सीजी04 डीडी 0810 में सवार दो व्यक्तियों से वनकर्मी द्वारा पूछताछ के दौरान वे घबरा गए. और बिना कुछ बताए बैरियर को तोड़कर बार नवापारा की ओर भागे.

वही पकरीद बेरियर की सूचना पर रामपुर बैरियर में तैनात वन अमलो को देखकर बैरियर को तोड़कर भागते हुए बार नाका बैरियर को भी तोड़ते हुए भागे, पूरे फिल्मी स्टाइल में वन अमला पीछे पीछे आरोपी आगे आगे,उसके बाद पाड़ादाह बैरियर को भी तोड़ते हुए सुरबाय की ओर जंगली जानवर के मांस से लदे स्विफ्ट कार को अल्दा गांव के कक्ष क्रमांक 115 में छोड़कर फरार हुए.

वही दोनों आरोपी रंगे हाथ पकड़े जाने के डर से जंगल की रास्ते से भटकते भटकते मातागढ़ तुरतुरिया पहुंचे. वहां भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के बाद मातागढ़ से नीचे उतरते उससे पहले ही मुस्तैद वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा तथा दोनों आरोपियों को वन अमले ने बारनवापारा कार्यालय ले जाकर अधिकारियों के सुपुर्द किया.जहां पूछताछ की जा रही है.

- Advertisement -

इन दोनो आरोपियों के धर पकड़ में लवन परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ व बार परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा.

सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार दोनों आरोपी पकरीद के आसपास शिकार कर बेचने क उद्देश्य से ले जा रहे थे. ज्ञात हो कि उक्त क्षेत्र में लगातार शिकार होने की खबर देश डिजिटल में प्रकाशित होती रही है. इसे भी पढ़ें

देवपुर वन परिक्षेत्र: चीतल मांस के साथ आरोपी गिरफ्तार

यह क्षेत्र देवपुर वन परिक्षेत्र में आता है. वर्तमान में देवपुर परिक्षेत्र में वन परिक्षेत्र अधिकारी जब से पदस्थ हुए हैं तब से देवपुर परिक्षेत्र में शिकार की घटनाएं निरंतर जारी है. खासतौर पर देवपुर परिक्षेत्र में पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी का जंगलों में गस्त ना होना बताया जा रहा है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.